बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - मधुबनी सड़क हादसा

बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर तेज रफ्तार वाहन ने 65 साल के वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Sep 2, 2021, 9:22 AM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी(Madhubani) जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने 65 साल के वृद्ध को टक्कर मार दी. हादसे (Road Accident) के बाद वाहन लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. आसपास के लोग जुटे तब तक देर हो गई थी. वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देखिए कैसे धू-धू कर जलता रहा हाईटेंशन तार, झुलसने से...

घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर लोहिया चौक के समीप घटी. मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई है. वह बाबूबरही थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर जुट गए थे. लोगों ने थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित कर दिया था. स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच 57 पर बस, ट्रक और अन्य वाहनों के ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. इसके चलते हमेशा हादसे का डर बना रहता है. लापरवाही से वाहन चला रहे ड्राइवरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती, जिससे ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-विजिलेंस टीम का छापाः हाजीपुर के पूर्व ईओ हवाईयात्रा के निकले शौकीन, घर से मिली करोड़ों की संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details