बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः पोषण सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन, कुपोषण मुक्त देश बनाने की दिलाई गई शपथ - Organizing Nutrition Seminar Program

जिला पदाधिकारी ने महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया से होने वाली हानि और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उपस्थित जन समूह और पदाधिकारियों से मधुबनी जिला को कुपोषण मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

कुपोषण मुक्त देश बनाने का दिलाया गया शपथ

By

Published : Sep 13, 2019, 10:18 AM IST

मधुबनीः राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों को मधुबनी जिले और पूरे देश से कुपोषण समाप्त करने के लिए शपथ दिलाई गई.

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गुरूवार को नगर भवन, मधुबनी में पोषण सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, मिथिलेश झा, सिविल सर्जन, डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला परिषद सदस्य श्रीमती विक्रमशीला देवी समेत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका और विभिन्न प्रखंडों की आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

लोगों को कुपोषण मुक्त देश बनाने का दिलाया गया शपथ

कुपोषण मुक्त करने में दें अपनी सहभागिता- डीएम
जिला पदाधिकारी ने महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया से होने वाली हानि और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उपस्थित जन समूह और पदाधिकारियों से मधुबनी जिला को कुपोषण मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

मधुबनी में पोषण सेमिनार का किया गया आयोजन

जिला को प्रथम स्थान प्राप्त कराने में दें सहयोग
वहीं, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) डॉ रश्मि वर्मा ने पोषण माह के दौरान जिला स्तर से आंगनबाड़ी केंन्द्र स्तर तक की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम को सफल बनाने और राज्य स्तर पर मधुबनी जिला को प्रथम स्थान प्राप्त कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details