मधुबनी: जिले में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. खेतों में जलजमाव होने से फसलें भी बर्बाद हो गई. कई प्रखंडों में बाढ़ का पानी घुस गया है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. आलम यह है कि बाढ़ पीड़ितों के पास न तो रहने के लिए घर बचा और न ही खाने के लिए अन्न. ऐसे में ये लोग झोपड़ी लगाकर जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे हैं.
14 जुलाई से आई प्रलयंकारी बाढ़ ने सभी को झकझोर दिया है. मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के हरना गांव में लोग भूमिहीन हो गए हैं. सरकारी जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर परिवार और बच्चों के साथ जीवन यापन करने को मजबूर हैं. मजदूरी करके ये अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीण
हरना गांव के निवासी सरदे आलम की मानें तो जिंदगी ही उजड़ गई है. सरदे आलम अपने परिवार के साथ कमला बलान के पूर्वी तटबंध पर प्लास्टिक का तंबू लगाकर जीवन बसर कर रहे हैं. जिले में आई बाढ़ ने उनके घर को धाराशाही कर दिया. जिसके बाद पूरा परिवार कमला बलान के पूर्वी तटबंध पर शरण लिए हुए है. बता दें कि इनका घर 2006 और 2017 में आई बाढ़ में धाराशाही हो गया था. 2006 के ही बाढ़ में इनके एक बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई थी.
शादी का सामान पानी में बह गया
बाढ़ पीड़ित का कहना है कि इन्हें किसी प्रकार की सरकारी सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है. यह परिवार दाने-दाने का मोहताज हैं. मजदूरी कर जैसे-तैसे ये अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. सबसे बड़ी विडंबना यह है की बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी बाढ़ में बह गया. ऐसे में अब इन्हें चिंता सता रही है कि अब बेटी की शादी कैसे होगी?
बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीण सरकार की ओर से कोई मदद नहीं
यह परिवार प्रशासन की उपेक्षा के कारण बेजार जिंदगी जीने को मजबूर है. इन्हें किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बाढ़ में इनका नुकसान होता है लेकिन कोई अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं आता. राहत के नाम पर बस इन्हें प्लास्टिक दिया गया है. खाने का कोई प्रबंध नहीं है. कई बार तो ऐसा होता है कि ये लोग दो-दो दिन भूखे रह जाते हैं. सरकार बस 6 हजार देने का ढ़िढोरा पीट रही है. लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही है.
कैसे होगी बेटी की शादी?
लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण ये लोग खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. इस साल बाढ़ में इन्हें काफी क्षति हुई है. सीओ अगर कुछ बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद भी भेजते हैं तो वो सभी को नहीं मिलता. कुछ लोगों को मदद दी जाती है और बाकी की राशि का बंदरबांट किया जाता है. ऐसे में बेटी की शादी की चिंता होना लाजमी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इनकी बेटी की शादी के लिए चंदा इकट्ठा कर मदद करने की बात कही है.