बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली योजना: CM पहुंचे मधुबनी, चल रहे कई प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण - nitish kumar

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मधुबनी में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया था. मुख्यमंत्री ने यहां चल रहे कई योजनाओं का निरीक्षण किया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Dec 12, 2019, 7:54 PM IST

मधुबनी: जिले में जल जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. यहां कई विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

मधुबनी के राजनगर प्रखंड के सिमरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. जल जीवन हरियाली योजना और जीविका की तरफ से लगाए स्टॉल्स का निरीक्षण किया. सिमरी गांव के तालाब पर पायलट प्रोजेक्ट के काम के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा चाक चौबंद थी.

'हरियाली योजना को सफल बनना है'
इस दौरान मौजूद झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि सभी कार्यक्रम सफल रहे. इसके लिए जिला प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्था की थी. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का उद्देश्य जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनना है. इसमें सभी का योगदान जरूरी है.

सांसद रामप्रीत मंडल और मंत्री प्रेम कुमार का बयान

ये भी पढ़ें: बिहार में कानून का राज कायम किया, आप जब चाहें जहां चाहें जा सकते हैं : नीतीश कुमार

'जलवायु परिवर्तन होगा कम'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सरकार की उपलब्धि गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में जल जीवन हरियाली योजना चलाई जा रही है. इससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलेगी. जल जीवन हरियाली योजना से प्रदेश की जलवायु में बदलाव होगा. लोगों के स्वास्थ्य में भी इससे लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने किसानों को मौसम के अनरूप खेती करने का भी सुझाव दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details