मधुबनी:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिएभारत नेपाल सीमा को सील किया गया है. बावजूद इसके नेपाल से 9 भारतीय मजदूरों ने बिहार में इंट्री की है. खास बात ये है कि इस काम में नेपाल पुलिस ने सहयोग किया है. वहीं, नेपाल से आए मोतिहारी के सभी 9 मजदूरों को हरलाखी प्रखंड के रानीपट्टी गांव स्थित आइसोलेसन सेंटर में रखा गया है.
नेपाल से आ रहे इन 9 भारतीय मजदूरों को ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने हिरासत में ले लिया. विशौल मुखिया मदन राम के सहयोग से सभी को आइसोलेसन सेंटर में ऱखा गया है. ग्रामरक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि ये सभी मजदूर पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले है. नेपाल के यदुकौआहा गांव में राज मिस्त्री का काम कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का काम बंद हो गया. खाने-पीने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इधर लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से इन लोगों के सब्र का बांध टूट गया और पैदल ही मोतिहारी जाने का निर्णय लिया.