मधुबनीः जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के खिलाफ एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन अनशन और धरना चल रहा है. बावजूद इसके अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. वहीं, अनशन पर बैठे लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. शनिवार को एनएच-104 पर सैकड़ों अनशनकारियों ने आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
डीलरों पर कार्रवाई को लेकर NH-104 जाम, आगजनी कर प्रदर्शन - पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों और पीडीएस डीलरों के बीच साठ-गांठ का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब कर पीडीएस डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी अनशन और प्रदर्शन जारी रहेगा.
शनिवार को मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी के कार्यकर्ताओं का प्रशासन पर गुस्सा फूटना शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं ने एनएच-104 मार्ग पर आगजनी कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनशनकारियों का कहना है कि आलाधिकारियों के कारनामे को देख चुके हैं. अब तक डीलरों सब पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर पीडीएस सेंटर संचालक से सांठगांठ का आरोप लगाया है.
डीलरों पर कार्रवाई के लिए जारी रहेगा विरोध
बता दें कि हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में सभी डीलरों के खिलाफ मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया था. अनशन एख सप्ताह तक चलता रहा. लेकिन डीलरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन आज एनएच जाम करते हुए आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच जाम होने से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, अनशनकारियों का कहना है कि जबतक डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक अनशन और प्रदर्शन चलता रहेगा.