मधुबनी:जिले मेंविश्वकर्मा पूजा के पूर्व संध्या को हो रही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम बंद कराने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर हरलाखी थाना के साथ बासोपट्टी, खिरहर, साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने डीजे साउंड को जब्त कर लिया और स्टेज को तोड़ दिया. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव की है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 104 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस ने करवाया प्रोग्राम बंद
अमरेश यादव ने बताया कि हमलोग विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रोग्राम करवा रहे थे. इसी दौरान गस्ती पर आई पुलिस के मना करने पर हमलोगों ने प्रोग्राम बंद कर दिया. बावजूद इसके कुछ ही देर बाद चार थाना की पुलिस आकर हमलोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगी. इसी क्रम में प्रशासन के लोग डीजे साउंड व एक गैस सिलेंडर को जब्त कर थाना ले गए.