बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में अचानक डूबी ओवरलोडेड नाव, बाल-बाल बचे लोग - बिहार

मधुबनी में ओवरलोडेड नाव अचानक डूब गई. लोगों की माने तो हजारों की आबादी वाले इस इलाके में महज एक छोटी सी नाव दी गयी है. जिसके कारण ये हादसा हुआ.

मधुबनी में अचानक डूबी ओभरलोडेड नाव

By

Published : Jul 19, 2019, 1:28 PM IST

मधुबनी :मधुबनी के बेनीपट्टी कारहरा में ओवरलोडेड नाव अचानक डूब गई. इस घटना में दो दर्जन लोग बाल-बाल बच गए. प्रशासन भले ही बाढ़ को लेकर दावे कर रही है कि सब कुछ ठीक-ठाक है. लेकिन यह वीडियो उनके दावों की पोल खोल रही है.

मधुबनी में डूबी ओवरलोडेड नाव


ग्रामीणों ने डूब रहे लोगों को बचाया


दरअरसल बेनीपट्टी से करहरा गांव तक तकरीबन दस हजार की आबादी है. इतनी आबादी पर प्रशासन ने यहां एक छोटा सा नाव दिया है. नाविक अवैध उगाही कर पांच की क्षमता वाले नाव पर पच्चीस लोगों को बैठा रहा है. गनीमत थी कि जहां नाव डूबी वहां करीब पांच फीट पानी था. नाव डूबते ही हंगामा मच गया. ग्रामीणों ने डूब रहे लोगों को बचाया. हालांकि इस दौरान कई लोगों का मोबाइल, सामान, रुपया पैसा पानी में गिर गया.


आगे हो सकती है बड़ी दुर्घटना

लोगों की माने तो हजारों की आबादी वाले इस इलाके में महज एक छोटी सी नाव दी गयी है. जिससे ये हादसा हुआ. अगर इस इलाके में नावों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो आगे भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बहरहाल नाव दुर्घटना ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है. ऐसे में अगर प्रशासन इस घटना से भी सीख नहीं लेती है तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details