मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर एक व्यक्ति को मानव तस्करी के आरोप में एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार (Human trafficker arrested in Madhubani ) कर लिया. गिरफ्तार अधेड़ व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर एक नाबालिग लड़की को अपने साथ नेपाल ले जा रहा था. भारत नेपाल सीमा पर लौकहा चेकपोस्ट से मानव तस्कर की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी सिसवार निवासी पंडित पंकज झा (52)के रूप मे हुई है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वह नाबालिगों के साथ संबध बनाता था. फिर नेपाल ले जाकर देहव्यापार करवाता था.
ये भी पढ़ेंःHuman Trafficking In Bihar: मानव तस्करी रोकने को लेकर पुलिस सख्त, साल 2022 में तस्करों की ज्यादा गिरफ्तारी
स्कूल से बहला-फुसला कर लड़की को ले जा रहा था नेपालः इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने मानव तस्करी मामले में भारत नेपाल सीमा के लौकहा चेकपोस्ट से एक अधेड़ को पकड़ा. वह एक नाबालिग लड़की के साथ नेपाल ले जाने की तैयारी में था. गिरफ्तार व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की (17) थी. उसको एक स्कूल से बहलाफुसला कर वह नेपाल ले जा रहा था. वहीं सहायक कमांडेंट जय मिश्रा ने बताया कि गहन पूछताछ की जा रही है. एसएसबी ने मानव तस्करी के आरोपी को लौकहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
नेपाल ले जाकर कराता था देह व्यापार:अधेड़ व्यक्ति ने बताया पूजा पाठ के लिए अलग अलग गांव में जाया करता था. वहां नाबालिग लड़कियों के साथ प्रेम प्रसंग के बहाने बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाता था. फिर उसे नेपाल ले जाकर एक या दो दिन तक देह व्यापार कराता था. फिर कुछ पैसे और डरा धमकाकर मुंह बंद कर देता था. वहीं इंटेरोगेशन के दौरान अधेड़ व्यक्ति ने बताया अब तक 9 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शौषण कर देह व्यापार में ढकेल चुका है.
"गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है. एसएसबी ने मानव तस्करी के आरोपी को लौकहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है" -जय मिश्रा, कमांडेंट, एसएसबी