बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NOON ROTI Maithili Web Series : मैथिली भाषा में बनी पहली वेब सीरीज 'नून रोटी' का प्रीमियर, परिवार के साथ देख सकने का दावा - मधुबनी में वेब सीरीज का प्रीमियर

वेब सीरीज की पहुंच लगभग हर घर तक पहुंच गयी. आज के दौर में बड़ी संख्या में लोग वेब सीरीज देख रहे हैं. भारत के कई भाषाओं में वेब सीरीज बन रही है, लेकिन पहली बार मैथिली भाषा में वेब सीरीज बनी है. इसका प्रीमियर मधुबनी में किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

मिथिलांचल
मिथिलांचल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 8:15 PM IST

मधुबनी में वेब सीरीज का प्रीमियर.

मधुबनी:मिथिलांचल में मैथिली भाषा में बनी पहली वेब सीरीज 'नून रोटी' का प्रीमियर शो मधुबनी में किया गया. मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा पहुंचे. कलाकारों ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार में मैथिली वेब सीरीज पहली बार बनी है, जो मिथिलांचल मिथिला वीडियो के लिए परिवार के साथ देखने योग्य है.

परिवार के साथ देख सकते हैंः कलाकारों ने कहा कि हिंदी और भोजपुरी में तो कई सारी वेब सीरीज आई है, लेकिन मैथिली में वेब सीरीज करना एक चैलेंज है. नून रोटी यह एक ऐसी सीरीज है जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर एक साथ देख सकते हैं. मैथिली भाषा बिहार की अकेली संवैधानिक भाषा है. मैथिली भाषा में मीठापन ज्यादा है. संजय झा ने कहा कि मिथिला भाषा का आगे बहुत स्कोप है.

मिथिला के कलाकारों को उम्मीदः दुनिया के कई इलाके में मैथिली समाज के लोग हैं. मिथिला के कलाकार दिल्ली-मुंबई बाहर जाकर काम करते हैं. लेकिन यहां के कलाकार मैथिली में काम किया है जो हिम्मत की बात है. यह वेब सीरीज परिवार के साथ लोग देख सकते हैं. मधुर मैथिली जो यूट्यूब चैनल मिथिला के विकास के लिए काम कर रही है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. मिथिला के लोगों का ग्लोबल प्रेजेंस है. वे जहां भी गए हैं अपने बलबूते पर एक पहचान बनाए हैं.

"यहां के कलाकार बाहर जाकर काम कर रहे हैं. अब यहां के कलाकारों को बेहतर काम करने का अवसर मिलेगा. ऐसे सीरीज बनाएं जिसे लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकें."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री

इसे भी पढ़ें-Bihar Diwas 2023: मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज का बिखेरा जलवा, जिसने भी सुना बोल उठा- भई वाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details