मधुबनीःपंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार कियाहै. गिरफ्तार जासूसों के मोबाइल से भारतीय सेना की इमारतों, वाहनों तथा नक्शों आदि की फोटो मिली हैं, जो पाकिस्तान भेजी गई थीं. इनमें से एक युवक मोहम्मद शमशाद मधुबनी जिले के भेजा गांव का निवासी (Madhubani Youth ISI Agent Arrested By Punjab Police ) है. पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं इस बारे में मधुबनी पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें- राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया
बिहार में आईबी और स्पेशल विंग अलर्ट मोड मेंःघटना की जानकारी मिलते ही राज्य में बिहार पुलिस, आईबी और स्पेशल विंग के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है की जल्द ही पुलिस मोहम्मद शमशाद के घर और अन्य जगहों पर छापा मारेगी. पंजाब पुलिस के अनुसार शमशाद 20 वर्षों से अमृतसर में रहता है और अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने नींबू पानी की दुकान करता है. उसी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करता था.
पंजाब पुलिस बिहार कनेक्शन तलाश रहीः बता दें मधुबनी निवासी मोहम्मद शमशाद की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस जांच कर रही है शमशाद के साथ बिहार से कोई और युवक तो टीम में नहीं है. पंजाब पुलिस गिरफ्तार दोनों आईएसआई एजेंटों के कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों को खंगाल रही है. इसके आधार पर नेटवर्क कहां तक और कितना फैला है, इसकी जानकारी मिलेगी. वहीं मधुबनी पुलिस के पास मोहम्मद शमशाद के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
शमशाद लंबे समया से पंजाब में रह रहा थाःबता दें किपंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. इनमें जाफिर रियाज मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा था. जबकि दूसरा साथी मोहम्मद शमशाद अजनाला रोड स्थित मीरांकोट चौक में रहता था. वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का वासी है. लंबे समय से पंजाब में रह रहा था. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है.