बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: दहेज की बलि चढ़ी एक और मासूम, पल्सर बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या - बलि

मधुबनी में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. लड़की के ऊपर पल्सर बाइक के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी से नाराज होकर उनके पति के जेठ भाई धनराज नायक ने गांव के ही झोला छाप डॉक्टर चंदेश्वर महतो की मदद से लड़की की हत्या कर दी.

लड़की का चाचा

By

Published : Jul 19, 2019, 11:47 AM IST

मधुबनी: मधुबनी में एक बार फिर एक मासूम बेटी दहेज की बलि चढ़ गई है. दहेज के लोभियों ने दहेज के खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव को जला दिया. घटना लदनियां थाना क्षेत्र के बिरपुर पिन्ड्रॉन गांव का है जहां एक नवविवाहित की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए लाश को जला देने का मामला सामने आया है.

पिछले साल 28 अप्रैल को हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार लदनियां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी देव कुमार महतो की बेटी सबिता देवी, उम्र 19 वर्ष की शादी विगत 28 अप्रैल को उसके ननिहाल के पास के पिन्ड्रॉन निवासी स्व.घूरन नायक के छोटे बेटे शिव कुमार नायक के साथ हुई थी. लेकिन अचानक गुरुवार अहले सुबह लड़की के नाना रामदेव नायक को उसके नतनी की मरने की खबर मिली. वहीं लड़की के नाना ने जब अपनी नतनी की मत्यु के बारे में पता लगाना चाहा तो उसके सुसराल में कोई नहीं मिला. तब उन्होंने मिर्जापुर में लड़की के घर पर फोन किया. वहां से आये लडकी के चाचा राम नारायण महतो को मालूम पड़ा कि लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

पल्सर बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या

पल्सर बाइक के लिए की हत्या
लड़की के चाचा ने बताया कि शादी में बाइक दिया ही था. फिर भी लड़की पर पल्सर बाइक के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी से नाराज होकर उनके पति के जेठ भाई धनराज नायक ने गांव के ही झोला छाप डॉक्टर चंदेश्वर महतो तथा उनके दो बेटे राजीव कुमार और रंजीत कुमार की मदद से लड़की की हत्या कर दी. उन्होंने सबूत मिटाने के लिए बिना उनके मायके और परोस में रहने वाले नाना को जानकारी दिए ही ललमनियां थाना क्षेत्र के दिहवारस्थान के पास झाड़ियों के बीच में जला दिया. वहीं, लदनियां पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद लदनियां पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़के की माा को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details