मधुबनी: बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. बाढ़ के विकराल रूप से चारों तरफ त्राहिमाम मच गया है. वहीं, कमला बलान नदी में आयी भीषण बाढ़ से नरुआर गांव के पास टूटे बांध को लेकर ग्रामीणों ने पहले बाढ़ प्रभावित आपदा मुआवजा और उसके बाद बांध की मरम्मति को लेकर काम रोक दिया और काफी हंगामा किया.
मजदूर और जेसीबी चालक के साथ भी मारपीट
इसके बाद जल संसाधन नियंत्रण कार्यालय 2 पर नरुआर झंझारपुर में 50-60 की संख्या में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने पहुंच कर कार्यालय में तोड़ फोड़ करना शुरु कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने वहां बैठे झंझारपुर एसडीएम, डीएसपी समेत मौजूद सभी अधिकारियों पर भी हमला बोल दिया. जिसमें कई अधिकारी घायल हो गये. लेकिन सुबह में पहले ग्रामीणों ने काम रोक कर जल संसाधन विभाग कार्यालय में आकर अनुमंडल अधिकारी से वार्तालाप कर कार्य शुरू करवा दिया. फिर जब कार्य शुरू हो गया तो टूटे तटबंध के उत्तरी छोड़ से लगभग 50-60 की संख्या में लाठी डंडे लेकर आये लोगों ने मिट्टी भरने का काम कर रहे मजदूर और जेसीबी चालक के साथ मारपीट करते हुए काम रोक दिया और जेसीबी की चाभी ले कर भाग गए.
अधिकारी और मजदूरों पर ग्रामीृणों का हमला कई अधिकारी हुए घायल
इसके बाद झंझारपुर में मौजूद डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच और ग्रामीणों से वार्तालाप करने की कोशिश की. इधर एसपी ने स्थिति की गम्भीरता देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है.