बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से की समीक्षा बैठक - वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक

मधुबनी के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान संचालित योजनाओं सहित पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची की प्रगति की जानकारी ली.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग करते जिलाधिकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग करते जिलाधिकारी

By

Published : Dec 30, 2020, 11:30 AM IST

मधुबनीः जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान नल जल, गली नाली योजना और पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मतदाता सूची तैयारी की प्रगति की जानकारी ली.

संचालित योजनाओं को 10 दिनों में करें पूरा
जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी प्रखण्डों में कार्यान्वित नल-जल योजना एवं गली-नाली योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान नल-जल योजना का कार्य कई वार्डों में अधूरा रहने पर फटकार लगाते हुए 10 दिनों के अन्दर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

''10 दिनों के बाद जिला स्तर से उच्च स्तरीय टीम गठित कर नल जल एवं गली नाली योजनाओं की जांच करायी जाएगी. अनियमिता पाए जाने पर दोषी एवं संबंधित पदाधिकारी,कर्मी और जनप्रतिनिधि के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी''.-नीलेश रामचंद्र देवरे, जिला पदाधिकारी

पदाधिकारी लगाएं कैंप
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिस जल नल योजना में बिजली कनेक्शन की कमी है, उसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकरी को कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन करवाएं. पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रपत्र ‘क’ में शत-प्रतिशत तैयार करें. ताकि मतदाता सूची के तैयारी समय से की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details