मधुबनीः जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान नल जल, गली नाली योजना और पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मतदाता सूची तैयारी की प्रगति की जानकारी ली.
संचालित योजनाओं को 10 दिनों में करें पूरा
जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी प्रखण्डों में कार्यान्वित नल-जल योजना एवं गली-नाली योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान नल-जल योजना का कार्य कई वार्डों में अधूरा रहने पर फटकार लगाते हुए 10 दिनों के अन्दर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.