मधुबनीःकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन 3 लागू है. प्रशासन और सरकार लगातार जनता से लॉक डाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कह रही है. वहीं, अधिकारी ही इस नियम को ताक पर रख रहे हैं. शिक्षकों के हड़ताल समाप्त करने के बाद डीइओ ने शिक्षकों को रहिका बीआरसी में योग दान देने के लिए बुलाया जहां, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
BRC में शिक्षकों को योगदान दिलाने पहुंचे DEO, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - मीडिया कर्मियों पर भड़के डीइओ
हड़ताल समाप्त कर चुके शिक्षकों को जहां, योगदान देने के लिए बुलाया गया वहां सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. इस बारे में सवाल पूछने पर डीइओ मीडिया कर्मियों पर भड़क गए.
सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने के सवाल पर डीइओ मीडिया कर्मियों पर भड़क गए. मीडिया कर्मी के सवाल से नाराज डीइओ नसीम अहमद ने मीडिया पर भड़कते हुए किसी किसी बाहरी को भवन के अंदर नहीं आने देने की बात कही. बता दें कि हड़ताल समाप्ति के बाद योगदान देने के लिए भारी संख्या में शिक्षकों को बुलाया गया था.
सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं थी व्यवस्था
शिक्षकों ने बताया कि डीइओ ने सभी शिक्षकों को बीआरसी में ज्वाइन करने के लिए बुलाया. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. इस कारण सभी शिक्षक एक जगह इकट्ठे हो गए. डीइओ के व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी भी है. हालांकि, मजबूरन शिक्षक योगदान देने के लिए बीआरसी में मौजूद रहे.