बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बेनीपट्टी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लॉकडाउन, सिर्फ कागजों पर चल रहा सेंटर - Corona virus

कुछ जगह ऐसे भी हैं जिनकी गिनती सिर्फ कागजों पर है. इनमें बेनीपट्टी प्रखंड के ढंगा पंचायत में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर ऐसा ही है.

madhubani
madhubani

By

Published : Apr 28, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:39 PM IST

मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के ढंगा पंचायत में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ताला लटका है. यहां कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं है. कागजों पर इस सेंटर की गिनती तो है लेकिन यहां किसी मरीज को रखने के लिये कोई सुविधा नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ से लेकर डीएम तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

बंद क्वारंटाइन सेंटर

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुये जिले के अलग-अलग पंचायतों में मरीजों को रखने के लिये क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं. ये सेंटर अच्छे से काम कर रहे हैं लेकिन कुछ जगह ऐसे भी हैं जिनकी गिनती सिर्फ कागजों पर है. इनमें बेनीपट्टी प्रखंड के ढंगा पंचायत में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर ऐसा ही है.

तालाबंदी

स्थानीय प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
पहले इस पंचायत में कोई कोरोना मरीज नहीं था, जिसे इस सेंटर पर रखा जाये. लेकिन अब इस पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. ऐसे में इस क्वॉरेंटाइन सेंटर को चलाना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन पंचायत के मुखिया और प्रशासन के लोग कुम्भकर्णी नींद में सोये हुये हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details