मधुबनीःपूर्ण शराबंदी(Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है. इसी दौरान जयनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां भारी मात्रा में कमला नदी से शराब बरामद (Liquor Recovered From Kamla River) की गई है. शराब की ये बड़ी खेप दर्जनों बोरियों में बन्द करके लाई गई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कमला नदी से बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है. दर्जनों बोरियों और के अंदर रखें कार्टन सैकड़ों की संख्या में शराब की बोतलें बंद थीं. जब्त शराब को बड़े चार पहिया वाहन में लाद कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कमला नदी में बोरियों में भरकर शराब सप्लाई करने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. शराब कारोबारियों को खोजा जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम जिला की पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद हर शहर में पुलिस एक्शन में है. कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. जिसमें लाखों रुपये की देसी और विदेशी शराब बरामद की जा रही है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP