मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान के संचालक के कमरे से 1 लाख 20 हजार नगद और कीमती जेवरात सहित लाखों की चोरी की है. संचालक दुकान बंद कर अपने गांव इसलामियां गए थे. तभी पहले से घात लगाए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
मधुबनी: हार्डवेयर व्यवसायी के बंद घर से नकद, जेवरात सहित लाखों की चोरी
जिले के बेनीपट्टी में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान के संचालक के कमरे से 1 लाख 20 हजार नकद और कीमती जेवरात सहित लाखों की चोरी कर ली. दुकान संचालक ने इस मामले में लिखित आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है.
दुकान संचालक मो. हजी हसन ने बताया की वो अपनी हार्डवेयर की दुकान के ठीक पीछे वाले कमरे को किराए पर लेकर रहते है. रविवार को शाम पांच बजे हजी हसन दुकान बंद कर अपने गांव समदा इस्लामियां चले गए थे. जहां अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया. वहीं, कमरे में रखे 1 लाख 20 हजार नगद और कीमती जेवरात सहित लाखों की चोरी कर ली.
लिखित आवेदन देकर जांच की मांग
दुकानदार ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि डीएसपी आवास के निकट वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने. इधर, पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.