मधुबनी: लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस क्रम में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन बैंगलुरु और जयपुर से मधुबनी पहुंची. इन ट्रेनों के माध्यम से लगभग 3 हजार प्रवासी श्रमिक मधुबनी पहुंचे.
तीन हजार प्रवासियों को लेकर मधुबनी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - मधुबनी रेलवे स्टेशन
प्रतिदिन प्रवासी लोगों को लेकर कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रदेश में आ रही हैं. मधुबनी में भी गुरुवार को बैंगलुरु और जयपुर से प्रवासियों को लेकर ट्रेन पहुंची.
बिहार के बाहर फंसे लोगों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन बैंगलुरु और जयपुर से मधुबनी पहुंची. इस दौरान प्रशासन की पूरी टीम स्टेशन पर मौजूद रही. बाहर से आए लोगों के सामानों को सैनिटाइन किया गया. प्रशासन की तरफ से खाद्य सामग्री और पेयजल उन लोगों को वितरण किया गया. सभी प्रवासियों को उनके प्रखंड और जिला पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से किया गया था.
प्रवासियों की बढ़ती जा रही है संख्या
वहीं, दूसरे प्रदेशों से पहुंचे यात्रियों को ये हिदायत दी गई कि उन्हें अपने-अपने प्रखंडों के निर्धारित क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों तक रहना है. उसके बाद राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि को योग्य व्यक्तियों को दी जाएंगी. इधर, जिले में प्रवासियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.