मधुबनीःजिले में नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. कोसी, भुतही, धौस, कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यहां बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जयनगर से झंझारपुर तक कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर है. झंझारपुर में कमला खतरे निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
'कोई अधिकारी नहीं आए देखने'
कमला बलान नदी का पानी निचले हिस्से में लोगों के घरों में घुस गया है. घरों में नदी का पानी घुस जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ प्रभावित महेश यादव ने बताया कि नदी का पानी घर में घुस गया है, हम लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. अभी तक मुखिया सरपंच या कोई अधिकारी भी देखने तक नहीं पहुंचे हैं. मवेशियों के चारे की भी काफी दिक्कत हो गई है.