बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जदयू विधायक गुलजार देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को वर्तमान विधायक गुलजार देवी ने जदयू से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

Madhubani
मधुबनी

By

Published : Oct 13, 2020, 10:20 PM IST

मधुबनी:फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को वर्तमान विधायक गुलजार देवी ने जदयू से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. फुलपरास विधायक ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ गणेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

बता दें कि गुलजार देवी 2010 से दो बार जदयू से निर्वाचित हुई थी. लेकिन इस बार उनका टिकट कट जाने से गुलजार देवी काफी नाराज हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के पांचवें दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नामांकन दाखिल किया है.

आठ लोगों ने नाम निर्देशन के लिए कटाया NR
फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से अभी तक पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह सहित आठ लोगों ने नाम निर्देशन के लिए एनआर कटाया है. वहीं तीसरे चरण में मतदान के लिए 40 लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार से शुरू होने वाले नामांकन के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details