बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन साल में अगर एशिया का नंबर वन बिहार नहीं दिया, तो राजनीति छोड़ दूंगा- पप्पू यादव - पप्पू यादव रैली

मधुबनी में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि तीस साल आपने मोदी, नीतीश और लालू को दिया. लेकिन बिहार का विकास नहीं हुआ. इसलिए इस बार मुझे एक मौके दीजिए.

madhubani
पप्पू यादव

By

Published : Oct 31, 2020, 10:58 PM IST

मधुबनी:झंझारपुर विधानसभा के लौफा हाट मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. पप्पू यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बार मौका दीजिए, बिहार को एशिया का पहला राज्य बना देंगें.

बाढ़ से निजात दिलाने का वादा
''तीस साल आप लोगों ने देखा है हमें, मात्र तीन साल के लिये बिहार को मेरे हाथ में दें. बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त कर दूंगा. तीस साल आपने मोदी, नीतीश और लालू को दिया. क्या हुआ बिहार का विकास? तीन साल मुझे दीजिये. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि बाढ़ से निजात मिथिला को दिलाऊंगा.''

मजदूरों के खाते में भेजा पैसा
''तीन साल में अगर एशिया का नंबर वन बिहार नहीं दिया तो राजनीति छोड़ दूंगा, बिना किसी लोभ के मैंने मजदूरों के खाते में पैसा भेजा. एक बार जात-पात नहीं मिथिला और कोसी के बेटा पर भरोसा करिये. पप्पू यादव ने झंझारपुर प्रत्याशी को जिताने की अपील की.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details