बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बरसात से पहले सड़कों पर घुटने भर पानी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बरसात शुरू होने से पहले ही लौकहा बाजार में लोग जल-जमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. सड़क पर घुटने भर पानी जमा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया.

सड़क जाम करते लोग

By

Published : Jun 3, 2019, 1:54 AM IST

मधुबनी:बरसात के मौसम ने से पूर्व ही लौकहा बाजार के स्थिति आए दिन बेमौसम के बरसात से हालत नारकीय बन गया है. लौकहा स्थित बंगाली टोल के पास लगभग 100 गज के दूरी में झील की तरह एसएच 51पर जल जमाव हो गया है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों और आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बाजार आ रहे लोगों को हो रही परेशानी
लौकहा बाजार व्यवसायिक बाजार होने के नाते नेपाली सीमा क्षेत्र के अलावे आसपास के लोगों का मुख्य बाजार है. वहीं, लगन और रमजान के मौके पर हजारों हजार की सांख्य में लोग बाजार खरीदारी करने आते हैं. इधर जल जमाव की समस्या का समाधान पर न किसी पदाधिकारी और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है. इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट


गंदे पानी में सड़क पार करने को मजबूर राहगीर
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या मुख्यतः बरसात के मौसम में हर साल होता है. एसएच 51 पर जमे हुए गंदे पानी जो लगभग घुटनों भर पानी के वजह से महिलाओं स्कूल के बच्चों की काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. जलजमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 51 को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details