बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: इंटर परीक्षा केंद्र का SDM ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र

इंटरमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन झंझारपुर एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अनुमंडल के सभी आठ केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई.

Intermediate examination in Madhubani
इंटरमीडिएट परीक्षा

By

Published : Feb 6, 2021, 10:45 PM IST

मधुबनी:इंटरमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन झंझारपुर एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अनुमंडल के सभी आठ केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई. 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन झंझारपुर के सभी आठ केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई. मुख्यालय के एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय, ललित नारायण जनता कालेज, केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय, उमावि बेलारही, पीएल महिला डिग्री कालेज, पीएल इंटर महिला कालेज, पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू स्कूल और जिबछ उच्च महाविद्यालय सिमरा केंद्रों पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी व चाक चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई.

यह भी पढ़ें-मधुबनी में डीएम और एसपी ने लिया कोरोना टीका

झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. 673 परीक्षार्थियों में 662 ने परीक्षा में भाग लिया. 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details