बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारी की पूरी, 24 घंटे पूर्व सील हुई इंडो-नेपाल सीमा - etv live

बिहार के मधुबनी में बुधवार को होने वाले पंचायत मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है.

प्रशासन ने तैयारी की पूरी
प्रशासन ने तैयारी की पूरी

By

Published : Oct 19, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:38 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Madhubani) के लिए तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा मतदान के 24 घण्टे पूर्व सील (Indo-Nepal Border Sealed) कर दिया गया है. भयमुक्त माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस मतदाताओं में निर्भीकता पैदा करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

पंचायत चुनाव के मद्देनजर जयनगर एएसपी शौर्य सुमन ने एसएसबी महुलिया, पिपराही, अर्राहा कम्पनी मुख्यालय एवं लदनियां बीओपी के इंचार्ज के साथ बैठक की. पंचायत चुनाव निर्भीक और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए चुनावी रणनीति तैयार की और कहा कि मतदान के 24 घंटे पूर्व से इंडो-नेपाल सीमा सील है.

बता दें कि चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान होगा. इस चरण के चुनाव के मद्देनजर सोमवार की शाम प्रचार-प्रसार थम गया. इस चरण में 24,586 पदों के लिए कुल 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 35525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं. पंचायत चुनाव में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी हर चरण में ज्यादा देखने को मिल रही है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पद के लिए 17,553, ग्राम कचहरी सरपंच पद पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1131 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- मुंगेरः 12 घंटे के अंदर 49 लाख लूट मामले का खुलासा, 45 लाख से ज्यादा बरामद

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details