मधुबनीःलॉकडाउन की वजह से गरीबों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन महीने तक मुफ्त में अतिरिक्त राशन देना की घोषणा की है. सरकार का दावा है कि प्रदेश भर के लाभुक जन वितरण प्रणाली की दुकान से इसका लाभ ले रहे हैं. लेकिन जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित रैयाम पश्चिमी पंचायत की तस्वीर इससे अलग है.
2011 से नहीं मिला राशन
रैयाम पश्चिमी पंचायत के लोग राशन नहीं मिलने के कारण बुधवार को सड़क पर उतरकर हंगामा किए. इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है कि साल 2011 से इस पंचायत में जन वितरण प्रणाली के तरह राशन का वितरण नहीं हुआ है. यहां के सैंकड़ों परिवार का राशन कार्ड तक नहीं बन पाया है. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सारा काम-धंधा ठप पड़ा है. आमदनी शून्य हो गई है. सरकार से राशन मिल नहीं रहा है. ऐसे में परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.