मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच मधुबनी जिले के झंझारपुर इलाके में पुलिस ने 83 कार्टन में 747 लीटर नकली विदेशी शराबबरामद (Liquor Recovered In Madhubani) किया. इस दौरान पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कई अन्य लोग भागने में भी सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से एक कार, एक बुलेट, एक पिस्टल, 11 हजार रुपया, 8 मोबाइल फोन सहित कई अन्य चीजें पुलिस ने जब्त किया है. मध निषेध विभाग पटना के कंट्रोल रूम से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- लो जी! मोबिल के सिल्ड पैक डिब्बे से मिली शराब की शीशी.. उत्पाद विभाग ने पकड़ा
झंझारपुर डीएसपी बोले- शराब से ज्यादा खतरनाक नकली शराबःछापेमारी की कार्रवाई पर झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मध निषेध विभाग पटना के कंट्रोल रूम से इनपुट मिला की समिया चौक से दक्षिण कमला तटबंध के बीचों-बीच बगीचा में कुछ तस्कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप उतरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में भैरव स्थान थानाध्यक्ष, झंझारपुर थानाध्यक्ष एएलटीएफ फुलपरास और भैरवस्थान थाना में तैनात मनोज कुमार और मकेश्वर प्रसाद मुख्य रूप से शामिल थे. झंझारपुर डीएसपी ने आगे बताया कि जब्त शराब नकली प्रतीत होता है. शराब मिलने से भी बड़ी बात है कि नकली शराब का कारोबारय