मधुबनी : बिहार के मधुबनी में गृह मंत्री अमित शाहझंझारपुर आएंगे. ललित कर्पूरी स्टेडियम में 16 सितंबर को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने खुद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय झंझारपुर के स्टेडियम में पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार आ रहे हैं बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, तारीख और जगह तय
अमित शाह का झंझारपुर दौरा: मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह जी आ रहे हैं. उनकी सभा का विशेष महत्व है. कार्यक्रम की तैयारी यहां की जनता कर रही है. काफी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अमित शाह को देखने के लिए उनको सुनने के लिए आना चाह रहे हैं.