बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में ट्रैक्टर ने 10 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, 8 की हालत गंभीर - मधुबनी

मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुछ बच्चों को कुचल दिया. जिसमें दो बच्चों की मौत के साथ आठ बच्चे घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने लौकही-खुटौना मुख्य सड़क जाम कर दिया.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 10 बच्चों को ठोकर मार दी

By

Published : Aug 21, 2019, 4:55 PM IST

मधुबनी: एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 बच्चों को रौंद दिया. जिसमें 2 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं 8 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, 3 गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पूरा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाहि के कोसी नहर के पास का है.

घटना के वक्त मोबाइल पर खेल रहे थे बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त बच्चे मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर धुनाई की. जिसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.

मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र की घटना

मुआवजे की मांग पर अड़े लोग
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लौकही-खुटौना मुख्य सड़क जाम कर दिया, और जमकर हंगामा किया. फिलहाल लोग प्रशासन से मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. खुटौना थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कैम्प कर रही है. ऐसे में गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर

24 घंटे में मिल जाएगा मुआवजाः बीडीओ

खुटौना बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ने कहा कि मुआवजे की राशी 24 घंटे में परिजनों को मिल जाएगी. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बार-बार होती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन को इस पर कुछ करना चाहिए.

घटना का मुआयना करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details