मधुबनी: जिले में शुक्रवार की रात तेज आंधी-तूफान के साथ खूब बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे जान-माल की भारी क्षति हुई है. साथ ही खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. करीब आधे घंटे तक जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं के साथ-साथ आम ,मकई, लीची को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है.
मधुबनी: आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि के दौरान गिरा बर्फ का बड़ा टुकड़ा - मधुबनी में गिरा बर्फ का बड़ा चट्टान
मधुबनी में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि के दौरान एक ऐसा चट्टान गिरा जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
heavy rain in madhubani
फसलों को हुआ नुकसान
बता दें दो दिन पहले हुई बारिश ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया था. वहीं जिले के बेनीपट्टी अनुमण्डल स्थित देपुरा गांव में बीती रात ओलावृष्टि के दौरान बर्फ का एक ऐसा चट्टान गिरा जो अगर किसी के शरीर पर गिरता तो टुकड़े-टुकड़े कर दे सकता था.
इलाके में चर्चा का विषय
शनिवार की सुबह देपुरा के अनिल पासवान ने लोगों को यह चट्टान दिखाया. इस चट्टान का बड़ा आकार इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.