बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः मूसलाधार बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसान परेशान - मधुबनी में मूसलाधार बारिश

तेज आई आधी और बारिश ने किसानों के लिए आफत ले आई. खेतों में खड़ी रबि और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अब किसानों को सरकार से मदद की आस है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 16, 2020, 7:57 AM IST

मधुबनीः लॉकडाउन के कारण किसान पहले से ही परेशान थे. बुधवार को आई आंधी और बारिश ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दी. तेज आई आंधी और बारिश से खेतों में खड़ी रबि और गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रकृति की बेरुखी से आम भी बर्वाद हुआ है. जिससे किसान हताश हो गए हैं.

रबि और गेहूं की फसल को नुकसान
लॉकडाउन से सबकुछ ठप होने के कारण मजदूर नहीं मिल रहे है. जिसकी वजह से किसानों की रबि और गेंहू की फसल समय से नहीं कट पाई थी. हालांकि सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद किसान फसलों की तैयारी में जुट गए थे, बावजूद इसके अधिकांश किसानों की फसल खेतों में ही थी.

ईटीवी भारत को अपनी परेशानी बताते किसान

किसान हैं परेशान
इस आंधी और बारिश ने सबसे ज्यादा गेहूं और दहलन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने कहा कि प्रकृति की मार से फसलों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. गेहूं का सारा दाना गिर पड़ा है. ऐसे में सरकार किसानों की सुधी ले, नहीं तो हमारे सामने परिवार का पेट भरने और घर चलाने की चुनौती खड़ी हो जाएगी. बात दें कि कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. लेकिन देखने वाली बात होगी कि किसानों को सरकार से कबतक और कितनी राहत मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details