मधुबनी: जिले के झंझारपुर थाना के चनौरागोठ गावं में दो युवती के सिर के बाल काटने का मामला सामने आया है. इस गांव में एक समुदाय के लोगों ने पंचायत बुलाकर दो युवती को बदचलन साबित करते हुए तुगलकी फरमान जारी कर दिया. लोगों ने दोनों युवती के सिर के बाल काट दिये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तुगलकी फरमान जारी करने वालों का कहना है कि दोनों लड़की आपत्तिजनक स्थिति में अनजान लड़कों साथ पकड़ी गई थी. पीड़ित दोनों लड़कियों का कहना है कि जब हमलोग आम के बगीचा में पत्ता चुन रहे थे, उसी समय गांव के ही दो युवक हमारे साथ छेड़छाड़ करने लगा. उन्होंने गलत काम करने को कहा तो हम नहीं माने. इसके बाद उन्होंने हम पर गलत आरोप लगाया. जब लड़की के भाई ने बाल काट रहे लोगों का विरोध किया तो उसको भी लोगों ने बुरी तरह से पीटा. गम्भीर रूप से घायल लड़की के भाई का इलाज झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल चल रहा है.