बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भुतही बलान नदी के किनारे पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश - Girl body recovered

मधुबनी के लौकही प्रखंड में एक युवती की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. घटना नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पुवारी टोला के पूरब की है. युवती की लाश भुतही बलान नदी के किनारे के एक पेड़ से लटक रही थी. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

Narahia police station
नरहिया ओपी थाना

By

Published : Mar 19, 2021, 7:24 PM IST

मधुबनी:जिले के लौकही प्रखंड में एक युवती की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. घटना नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पुवारी टोला के पूरब की है.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने गबन के आरोप में मनरेगा के जेई को किया गिरफ्तार

नहीं हो सकी शव की पहचान
युवती की लाश भुतही बलान नदी के किनारे के एक पेड़ से लटक रही थी. शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस युवती की पहचान कराने और मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि नरहिया ओपी का यह इलाका अपराध का हब बनता जा रहा है. गुरुवार को भी पुलिस ने एक शव भुतही बलान नदी के किनारे से बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details