बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी उपक्रमों को बेचने से सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू भाईयों को होगा- शकील अहमद - nda government

चुनाव को लेकर मधुबनी में तमाम पार्टियों के नेताओं की चुनावी सभा शबाब पर है. बीते दिनों फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पहुंचे नेताओं ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा और बिहार में नई व्यवस्था लाने की बात कही.

शकील अहमद
शकील अहमद

By

Published : Oct 17, 2020, 8:36 AM IST

मधुबनीः फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कृपानाथ पाठक के नामांकन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंच पर मौजूद डॉ शकील अहमद व अन्य

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा में नहीं जाएंगे. लेकिन महागठबंधन से नाता तोड़ कर वो बीजेपी के गोद में चले गए. जिससे उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई. हम लोगों ने पिछले चुनाव में नीतीश कुमार जी के लिए वोट मांगा था. लेकिन वो कुछ भी नहीं कर पाए. नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

'हमारी बनाई चीजों को बेच रही सरकार'
वहीं, बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और नीतीश कुमार की सरकार हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाना चाहती है. भारत सरकार एयर इंडिया को बेच रही है, जिसमें 120000 सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. उसमें 1 लाख 12 हिंदू समुदाय के हैं. जबकि 8000 मुस्लिम और अन्य संप्रदाय के लोग हैं.

चुनावी सभा में मौजूद लोग

इसी तरह बीएसएनएल को बेचने का काम किया जा रहा है. जिसमें 88000 कर्मचारी हैं. उस 88000 में 83000 सिर्फ हिंदू संप्रदाय के हैं. 2900 मुस्लिम संप्रदाय के हैं 700 सिख हैं और 500 अन्य जाति संप्रदाय के लोग हैं. सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू को ही हो रहा है. लेकिन भारत सरकार 15 % मुस्लिम समुदाय से 80% हिन्दू को डराकर अपना फायदा साध रही है.

चुनावी सभा को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद

ये भी पढ़ेंःबोले जेपी नड्डा- लालू के 'जंगलराज' में घर से निकलने में भी लगता था डर

'यह चुनाव बुराई से बुराई की लड़ाई है'
वहीं, पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के तौर पर फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान लोहिया आश्रम में आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी विचारधारा के लोगों पर बिना नाम लिए हमला किया.

देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री

देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ये 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई नहीं बल्कि बुराई से बुराई की लड़ाई है. हमारा गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी है. हमारा फ्रंट बिहार में एक नया विकल्प देने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details