बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जमीनी विवाद में पड़ोसी ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - मुखिया की गोली मारकर हत्या

जमीनी विवाद में पूर्व मुखिया को पड़ोसी ने गोली मार दी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

शव

By

Published : Jul 26, 2019, 5:00 PM IST

मधुबनी: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के भटसिमर पूर्वी पंचायत के बड़हरा गांव में पूर्व मुखिया सत्य नारायण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जमीनी विवाद में मारी गोली
घटना के बारे में बताया जाता है कि मुखिया का उनके पड़ोसी के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. वहीं, शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद में पड़ोसियों ने गोली मार दी. जिसके कारण वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

प्रशासन ने लिया हालात का जायजा
सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कामिनी बाला और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग
मृतक मुखिया के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पूर्व भी मुखिया को गोली मारी गई थी. जिसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी थी. उसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों ने हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details