बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः कई गांवों में भुतही बलान का तांडव, घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर जा रहे लोग - madhubani

प्रभावित इलाकों में डॉक्टर कैम्प कर रहे हैं. बीमार पड़ रही महिलाओं और बच्चों को दवा दी जा रही है. अब तक साढ़े तीन सौ लोगों के बीच दवा बांटी गई है.

बाढ़ का पानी

By

Published : Jul 16, 2019, 8:28 AM IST

मधुबनीः जिला के भुतही बलान तटबंध के टूटने से खुटौना प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. चार गांवों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खुशियालपट्टी में बाढ़ का पानी भर जाने से वहां के लोगों को घर खाली कर किसी ऊंचे स्थान पर ले जाया गया है.

कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी

प्रशासन ने किया भोजन का इंतजाम
बाढ़ से प्रभावित लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उनके लिए अभी तक कोई भी पहल नहीं की जा रही है. हांलाकि दौलतपुर के पीड़ितों के लिए प्रखंड प्रशासन के जरिए प्राथमिक मकतब राजपुर में भोजन बनवाया जा रहा है. फुलपरास के कार्यपालक दण्डाधिकारी अनिल कुमार सिंह व प्रखंड बीईओ पवन कुमार यादव के नेतृत्व में भोजन का प्रबंध किया जा रहा है.

पलायन करते लोग

बांध में कटाव अभी भी जारी
वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों को पीने के पानी व शौचालय के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बिजली के बिना उन्हें भारी कठिनाई हो रही है. तेज धूप और बारिश में बांध पर उनका जीवन कठिन होकर रह गया है. बांध में कटाव अभी भी जारी है.

दवा वितरण करने पहुंचे डॉक्टर

बाढ़ पिड़ितों के बीच बांटी गई दवा
बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता आदित्य प्रकाश कटाव रोकने के लिए पाइलिंग का काम नहीं करवा पा रहे हैं. क्योंकि दो दिनों से लेबर नहीं मिल रहे हैं. अच्छी बात है कि बारिश रुकी हुई है. अब अगर बारिश होगी तो बाढ़ पीड़ितों के बीच बीमारी फैलने की भी आशंका है. वहीं, प्रभावित इलाकों में डॉक्टर कैम्प कर रहे हैं. बीमार पड़ रहे महिला और बच्चों को दवा दी जा रही है. अब तक साढ़े तीन सौ लोगों के बीच दवा बांटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details