मधुबनी : बिहार पंचायत चुनाव (bihar Panchayat Election) के आठवें चरण के मतगणना की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं. वहीं जीत के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है. इसी कड़ी मधुबनी (Madhubani Latest News) जिले के झंझारपुर प्रखंड के नरुआर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी की जीत में उत्साहित भीड़ पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.
इसे भी पढ़ें : पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...', वो मुखिया बन गया
घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. जिसमें तीन लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें 55 वर्षीय चंद्र कांत राय गंभीर रूप से घायल हैं. बताया गया कि फरसा से सिर पर हमला किया गया है. उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया है. 45 वर्षीय अमरनाथ राय, जख्मी सीताराम यादव का इलाज किया जा रहा है. अन्य कई जिन्हें चोट आई हैं वे अस्पताल नहीं पहुंचे हैं.
अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे चंद्रकांत राय ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी पूजा मिश्रा की जीत के बाद उत्साहित हो हम लोग राखी चौधरी के घर के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान घर के सामने कुछ लोगों ने मिर्ची का पाउडर भी फेंककर हमला कर दिया. उनका आरोप है कि फरसा से भी हमला किया गया. किसने हमला किया यह बात अब तक सामने नहीं आई है. घटना की सूचना मिलते ही भैरवस्थान थाना पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है.