मधुबनी:बिहार केमधुबनी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प(Fight Between Two Parties In Madhubani) हो गयी. मारपीट के इस मामले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में चार की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में उनका प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. ये घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. मारपीट के कारण गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:कैमूर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पांच लोग घायल, तीन वाराणासी रेफर
दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प: जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव के पंचायत समिति सदस्य भरत राय और वार्ड सदस्य मुकेश कामत के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कई बार इसको लेकर तनाव का माहौल बनता रहा लेकिन मारपीट नहीं हुई. मंगलवार के दिन दोनों के बीद एक बार फिर से विवाद हो गया. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के लोग एकदूसरे से भिड़ गए. मारपीट में किसी का सिर फट गया तो किसी का पैर टूट गया है.