मधुबनी:कोरहिया परसाही गुमटी के पास ट्रेन से कटकर पिता और पुत्री की मौत हो गई. घटना जयनगर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. जहां बीते गुरुवार कोरहिया परसाही गुमटी के परसाही रेलवे गुमटी पर राजेन्द्र नगर-जयनगर (डाउन) इंटर सिटी के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान ललन यादव और उनकी 4 वर्षीय बेटी रीतका कुमारी के रूप में की गई.
यह भी पढे़ं:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत स्थिर, बैठकर कर रहे बात