बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: सौराठ सभा का किया गया समापन, युवाओं को ऐतिहासिक धरोहर के प्रति जागरूक रहने की सलाह - ऐतिहासिक धरोहर

ऐतिहासिक सौराठ सभा का शुक्रवार को समापन हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सचिव डॉ शेखर चन्द्र मिश्र और संचालन आनद कुमार झा ने की.

madhubani
madhubani

By

Published : Jun 12, 2020, 10:57 PM IST

मधुबनी: मिथिलांचल का ऐतिहासिक सौराठ सभा का शुक्रवार को समापन किया गया. समापन समारोह पर सभा गाछी में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी वरिष्ठ सहयोगियों, सभा विकास समिति के पदाधिकारियों और पंजीकार गणों का पाग और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सचिव डॉ शेखर चन्द्र मिश्र और संचालन आनद कुमार झा ने की. समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू ने पूर्व मुखिया नीलाम्बर मिश्र को पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित किया. साथ ही पूर्व अध्यक्ष सतिश चन्द्र मिश्र को समिति के सचिव शेखर मिश्र ने पाग और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

ऐतिहासिक धरोहर के प्रति युवा रहे जागरूक
कार्यक्रम के संयोजक आनन्द झा ने कहा कि हम युवा वर्ग धरोहर के प्रति पूर्ण समर्पित हैं. साथ ही युवा अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू के नेतृत्व में आस्था रखते हुये उत्साह के साथ कार्य करने का वचन देते हैं. समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने सम्बोधन में युवा साथियों का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया. साथ ही बुजुर्गों से मार्गदर्शन की आशा करते हुए ऐतिहासिक धरोहर के प्रति युवाओं को हमेशा जागरूक रहने की सलाह दी.

सौराठ सभा है हर मैथिल के सर का ताज
उन्होंने कहा कि आप सभी युवा साथियों से मिल रहे प्रोत्शाहन से ऊर्जा मिलती है. आगे भी आशा है आपका साथ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सौराठ सभा कोई राजनीतिक मंच नहीं है. यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि हर मैथिल के सर का ताज है. इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस परिस्थिति में कोरोना और लॉकडाउन में भी इसे क्रमबद्ध संचालित करने का प्र्यास लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details