मधुबनी: जिले में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पांचवें फेज में 6 मई को मिथिलांचल के इस प्रमुख शहर में वोटिंग होगी. लेकिन, कई दिग्गजों के यहां से मैदान में उतरने से सबकी नजरें इस संसदीय सीट पर टिकी हुई है. यहां असली मुसीबत महागठबंधन के लिए मानी जा रही है.
इस पार्टी से ये हैं उम्मीदवार
कहा जा रहा है कि हुकुमदेव यादव ने मधुबनी सीट क्या छोड़ी, इस बार कई दिग्गजों ने मैदान में उतरने का फैसला कर लिया. बीजेपी ने मधुबनी से इसबार हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव को टिकट दिया है. जबकि महागठबंधन ने वीआईपी के प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे को मैदान में उतारा है.
लेकिन, मामला यही नहीं थमता. अपनी- अपनी पार्टियों से नाराज मिथिलांचल के दो दिग्गज उम्मीदवार भी मधुबनी से इसबार ताल ठोक रहे हैं. पहले इन दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी पार्टी से टिकट को लेकर काफी मिन्नतें की. लेकिन, जब इनकी नहीं सुनी गई तो कांग्रेस से शकील अहमद खान ने इस्तीफा दे दिया. वहीं फातमी ने राष्ट्रीय जनता दल से किनारा कर लिया.