मधुबनी:बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले में घर का एस्बेस्टर गिर जाने से एक ग्यारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में एक चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा मामला जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव (Basti Village) का है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:अररिया में मॉब लिन्चिंग, भीड़ ने मोबाइल चोर को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर में सोये हुये थे. इसी दौरान अचानक घर के ऊपर रखे एस्बेस्टस पर छज्जा गिर जाने के कारण एस्बेस्टस घर में गिर गया. इस हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:पटवन का पैसा मांगने पर बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत