मधुबनी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने समाहरणालय परिसर से 10 मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता प्रचार रथ को रवाना किया गया.
मधुबनी: DM ने मतदाता प्रचार रथ किया रवाना, लोगों को किया जायेगा जागरूक
मधुबनी में डीएम ने मतदाता प्रचार रथ रवाना किया. इसके जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. यह रथ सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा.
10 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण
इस दौरान अपर समाहर्ता और स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नलिनी मौजूद रहे. यह जागरुकता रथ जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां विगत लोकसभा और विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है.
रोस्टर तैयार करने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी आरओ और एआरओ को इस संबंध में रोस्टर तैयार कर अगले 15 दिनों तक प्रचार रथ का परिचालन उन क्षेत्रों में कराने का निर्देश दिया है. आने वाले समय में ही पता चलेगा कि प्रचार रथ से कितना मतदान प्रतिशत बढ़ा.