मधुबनी:जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अधक्ष्यता में पश्चिमी कोशी नहर (western koshi canal) प्रमंडल के सभी 09 कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान पश्चिमी कोशी नहर परियोजना की प्रगति के साथ-साथ कार्यान्वयन में आ रही बाधा पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:BPSC 64th Result: BDO की पत्नी का राजस्व सेवा के लिए हुआ चयन
मधुबनी: DM ने की पश्चिमी कोशी नहर परियोजना की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने का दिए निर्देश - Koshi Canal Project Review
जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल के सभी 09 प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान पश्चिमी कोशी नहर परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ कार्यान्वयन में आ रही बाधा, रैय्यतों को मुआवजा भुगतान, अतिक्रमण आदि की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
डीएम की बैठक
जिला पदाधिकारी ने कहा किकार्यों में तेजी लाए एवं निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण कराया जाए. साथ ही सभी अंचल अधिकारी से समंवय स्थापित कर अतिक्रमण बाद को निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में संवेदक द्वारा कार्य में अभिरूचि नहीं लेने की बात बताई गई. इसके संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी जाए. संवेदक कार्य में अभिरूचि नहीं लेते हैं तो उनके राशि की कटौती की जाय.