बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM ने कई तटबंधों का किया निरीक्षण - कमला नदी

डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे मधुबनी में बाढ़ को लेकर अलर्ट हैं. उन्होंने मंगलवार को जिले के कई तटबंधों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करते डीएम डा. निलेश रामचन्द्र
निरीक्षण करते डीएम डा. निलेश रामचन्द्र

By

Published : Jun 17, 2020, 9:33 AM IST

मधुबनी: राज्य सरकार ने बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मधुबनी जिला हर साल बाढ़ से काफी प्रभावित होता है. इसको लेकर डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.


डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया. साथ ही देवधा उत्तरी पंचायत के अकौन्हा बांध का निरीक्षण किया, यहां साल 2019 में बांध टूटने से बाढ़ आयी थी. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

अभियंताओं के साथ हुई बैठक

अकौन्हा बांध के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने इसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, जयनगर अनुमंडल कार्यालय में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की. बाढ़ को लेकर बांधों पर सख्ती से निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details