मधुबनी: राज्य सरकार ने बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मधुबनी जिला हर साल बाढ़ से काफी प्रभावित होता है. इसको लेकर डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया. साथ ही देवधा उत्तरी पंचायत के अकौन्हा बांध का निरीक्षण किया, यहां साल 2019 में बांध टूटने से बाढ़ आयी थी. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.