मधुबनी:डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले में उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि योजना के तहत बुनियाद केंद्र पर वृद्धजन जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है, उनकी आंखों का मुफ्त में इलाज कर उन्हें चश्मा दिया जाएगा.
मुफ्त में होगा आंखों का इलाज
डीएम ने बताया कि उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत जिले के बुनियाद केंद्र पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मुफ्त में आंखों की जांच की जाएगी.जिसके बाद अगर उनकी आंखों में निकट या दूर दृष्टि दोष पाया जाता है, तो उन्हें मुफ्त में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा.
जांच के लिए लाभुक को देना होगा आवासीय प्रमाण पत्र
योजना की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि जांच के समय लाभुकों को आवासीय प्रमाण पत्र पहचान पत्र आयु प्रमाण पत्र या अन्य साक्ष देने होंगे. इन साक्ष्यों को बुनियाद केंद्र पर मौजूद कर्मी दृष्टि ऐप में प्रविष्ट करेंगे.
दिव्यांगों के बीच वितरित किया गया ट्राई साइकिल
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने जिला समाहरणालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नलिनी कुमारी और ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रीति, अपर समाहर्ता अवधेश राम ने संयुक्त रूप से बुक ओं के बीच चश्मा और दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया.