बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी DM ने 'उज्ज्वल दृष्टि योजना' का किया आगाज, लाभुकों के बीच वितरित किया गया चश्मा - Assembly election

डीएम डॉ नीलेश चंद्र देव लेने जिला समाहरणालय कार्यालय परिसर में उज्जवल दृष्टि योजना का शुभारंभ किया. लाभुकों के बीच जहां मुफ्त में चश्मा का वितरण किया गया. वहीं, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया.

Madhubani
Madhubani

By

Published : Sep 18, 2020, 7:54 AM IST

मधुबनी:डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले में उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि योजना के तहत बुनियाद केंद्र पर वृद्धजन जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है, उनकी आंखों का मुफ्त में इलाज कर उन्हें चश्मा दिया जाएगा.

मुफ्त में होगा आंखों का इलाज
डीएम ने बताया कि उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत जिले के बुनियाद केंद्र पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मुफ्त में आंखों की जांच की जाएगी.जिसके बाद अगर उनकी आंखों में निकट या दूर दृष्टि दोष पाया जाता है, तो उन्हें मुफ्त में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा.

Madhubani

जांच के लिए लाभुक को देना होगा आवासीय प्रमाण पत्र
योजना की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि जांच के समय लाभुकों को आवासीय प्रमाण पत्र पहचान पत्र आयु प्रमाण पत्र या अन्य साक्ष देने होंगे. इन साक्ष्यों को बुनियाद केंद्र पर मौजूद कर्मी दृष्टि ऐप में प्रविष्ट करेंगे.

दिव्यांगों के बीच वितरित किया गया ट्राई साइकिल
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने जिला समाहरणालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नलिनी कुमारी और ट्रेनी आईएएस अधिकारी प्रीति, अपर समाहर्ता अवधेश राम ने संयुक्त रूप से बुक ओं के बीच चश्मा और दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details