बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: रसोईया संघ के बैनर तले किया गया प्रदर्शन, 7 सूत्री मांगों के समर्थन में की नारेबाजी - आत्मनिर्भर योजना

मधुबनी में मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण समिति के बैनर तले मधुबनी समाहरणालय के सामने सात सुत्री मांगों को लेकर रसोईयों ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

madhubani
madhubani

By

Published : Sep 16, 2020, 4:22 PM IST

मधुबनी: मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण समिति के बैनर तले अपनी सात सुत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एमडीएम रसोइयों संघ की जिलाध्यक्ष जुली देवी ने बताया कि प्रशासन रसोइया की हकमारी कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार सिर्फ अपनी मनमानी करने का काम कर रही है.

रसोईयों ने किया प्रदर्शन
सरकारी विद्यालय में कार्यरत रसोइयों की सेवा नियमित करने, सम्मानजनक मानदेय का भुगतान करने, नियोजित शिक्षकों की तरह वेतन वृद्धि, पीएफ सुविधा, मेडिकल बीमा भत्ता देने कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन में भी क्वॉरंटीन सेंटर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों की सेवा करने वाले रसोइयों को पारिश्रमिक राशि भुगतान करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रसोईया प्रदर्शन कर रहे है. धरना के माध्यम से मांगों की पूर्ति करने के संबंध में सरकारी विद्यालय में कार्यरत एमडीएम रसोइयों ने कहा कि उनकी सेवा नियमित की जाए और रसोइयों के मानदेय में सम्मान जनक बढ़ोतरी करते हुए न्यूनतम 18000 रुपये मानदेय भुगतान किया जाए.

मांगों को पूरा करने की अपील
रसोईयों ने कहा कि उन्हे भी पीएफ और आत्मनिर्भर योजना का लाभ प्रदान की जाए. नियोजित शिक्षकों की तरह रसोईयों की वेतन में बढ़ोतरी और पीएफ बीमा मेडिकल अवकाश भत्ता की सुविधा दी जाए. इसके साथ ही कोरोना महामारी लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले और प्रवासी मजदूर की सेवा करने वाले रसोईयों को पारिश्रमिक राशि भुगतान की जाए. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details