बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना बनने की उम्मीद, विधायक नीतीश मिश्रा ने गृह विभाग को लिखा पत्र - झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना

Jhanjharpur Railway Station: झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना बनाने की मांग को लेकर विधायक नीतीश मिश्रा ने गृह विभाग को पत्र लिखा है. थाना बनने से यात्रियों की सुरक्षा हो सकेगी. पढ़ें पूरी खबर.

झंझारपुर रेलवे स्टेशन
झंझारपुर रेलवे स्टेशन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 9:56 AM IST

मधुबनीःबिहार के झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर रेल थाना बनाने की मांग उठने लगी है. विधायक के पत्र से इसकी उम्मीद बढ़ी है. मधुबनी-सकरी निर्मली रेलखंड पर झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना नहीं है. इसको लेकर झंझारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा की ओर से पहल की गई है. विधायक की पहल पर गृह विभाग के उप सचिव विनोद कुमार दास ने पुलिस महानिरीक्षक बिहार को एक पत्र लिखा है.

विभाग को लिखा पत्रः इस पत्र के माध्यम से इसमें रेल थाना बनाने का अनुरोध किया गया है. मालूम हो कि पहले रेल संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए लोगों को सकरी और दरभंगा जाना होता था. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर रेलवे स्टेशन होते हुए लौकहा की ओर ट्रेन परिचालन भविष्य में शुरू होनेवाला है. इससे झंझारपुर मिडल प्वाइंट के रूप में बन जाएगा.

यात्रियों को होगी सहूलियतः विधायक के अनुसार ट्रेन परिचालन होने से लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी. लौकहा व निर्मली से होते हुए सकरी जाने के क्रम में झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना होना चाहिए, जिससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. विधायक नीतीश मिश्रा ने भरपूर प्रयास किया है कि अविलंब झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना का निर्माण किया जाए.

लंबे समय हो रही मांगः बता दें कि झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से रेल थाना निर्माण की मांग हो रही है. स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि थाना नहीं होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना होता है. ऐसे में अगल रेल थाने का निर्माण होता है तो आने लोगों को काफी सुविधा होगी.

यह भी पढ़ेंःBihar Railway Tracks Stolen Case: बिहार में अजब गजब चोरी, घोटालेबाज ही कर रहा था अपने घपले की जांच!

Last Updated : Jan 19, 2024, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details