मधुबनी: जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पूर्व रेलमंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की 99वीं जयंती मनाई गई. जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में इस जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि कर श्रदांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा कि स्व. ललित नारायण मिश्र मिथिला के गौरव थे. देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मधुबनी: पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र को भारत रत्न देने की मांग, मनाई गई 99वीं जयंती
मधुबनी में जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पूर्व रेलमंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की 99वीं जयंती समारोह मनाई गई.
'स्व. ललित नारायण मिश्र आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार के संसदीय सचिव बने. केन्द्रीय सरकार के कई विभागों के मंत्री हुए. साथ ही देश के रेलमंत्री के रूप में उन्होंने बिहार सहित कई पिछड़े राज्यों को रेलवे से जोड़ने का काम किया. बिहार के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजना बनाई. किसानों के लिए पश्चिमी कोशी नहर के साथ-साथ मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिला विश्वविद्यालय और दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाई. साथ ही मिथिला चित्र कला को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया.' -प्रो शीतलाम्बर झा, जिला अध्यक्ष
'विकास के नायक थे ललित नारायण मिश्र'
प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा कि मातृभाषा मैथिली को स्व. ललित नारायण मिश्र ने साहित्य अकादमी में स्थान दिलाया. मिथिला और मैथिली के विकास के लिए कई योजनाओं को साकार रूप दिया. वे महान पुरुष थे. वे सच्चे रूप में विकास के नायक थे. उन्होंने कहा कि जयंती के अवसर पर आज राज्य सहित देश स्तर पर लोग उन्हें याद कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्व मिश्र को मरणोपरांत सच्ची श्रद्धाजलि भारत रत्न देकर की जाय. इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से अविलम्भ स्व. मिश्र को भारत रत्न देकर सम्मानित करने की मांग की. उन्होंने इसके लिए बिहार सरकार से भी पहल करने की मांग की.
TAGGED:
ललित नारायण मिश्र की जयंती