मधुबनीः जिले में आम की पेड़ से लटकता एक शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव का है. मृतक की पहचान रसीदपुर गांव निवासी 40 साल के फुलचनीय के रूप में की गई है. जो पेशे से राजमिस्त्री था.
मधुबनीः पेड़ से लटकता मिला राजमिस्त्री का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - खजौली थाना क्षेत्र
फुलचनीय शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कह कर घर से निकला था. देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह को ग्रामीणों ने फुलचनीय के शव को पेड़ से लटकता पाया.
शनिवार की सुबह मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुलचनीय शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कह कर घर से निकला था. देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह को ग्रामीणों ने फुलचनीय के शव को पेड़ से लटकता पाया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया. सिर्फ शव को देखकर पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस के इस रवैए पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.